राज्य कृषि समाचार (State News)

सीहोर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

30 नवंबर 2024, सीहोर: सीहोर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित –  सेवनिया स्थित सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में 33 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित गतिविधियों को प्रस्तुत करना तथा सदस्यों द्वारा दिये जाने वाले सुझावों को केन्द्र की कार्ययोजना में शामिल करके परिणाम मूलक स्वरूप प्रदान कर कार्य करना है।

  बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा विगत खरीफ मौसम में आयोजित की  गई  गतिविधियों एवं  आगामी रबी मौसम में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में सदस्यों द्वारा आगामी वर्ष में कृषि को बेहतर स्वरूप प्रदान करने  के लिए अनेक सुझाव दिए गए। इसके साथ सभी विभागों से समन्वय कर कार्य करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती शारदा फोगाट,  डॉ एसआरके सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही अनेक वैज्ञानिक एवं विभागों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements