नरवाई आग के हवाले होने से बचाएं- श्री विश्वकर्मा
05 नवंबर 2025, रायसेन ( कृषक जगत ): नरवाई आग के हवाले होने से बचाएं – श्री विश्वकर्मा – भविष्य में नरवाई की आग से बंजर भूमि ना हो इसके लिए वह सभी कदम उठाने चाहिए जिससे किसान नरवाई ( पराली) को जलाएं नहीं बल्कि उसका अन्य रुप में उपयोग करें। नरवाई जलाने से रोकने की कर्तव्य भावना सभी में होनी चाहिए। जल, जंगल, जमीन,पर्यावरण एवं मनुष्य के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर नरवाई को आग के हवाले होने से रोकने फील्ड अधिकारी खेतों में पहूचकर किसानों को जागरूक करे। यह बात जिले के कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ग्राम रतनपुर एवं अल्ली बनगांव में भ्रमण के दौरान अधिकारियों एवं कृषकों से कहीं।
यहां आईटीसी निजी संस्था द्वारा बेलर मशीन से नरवाई को एकत्र कर प्रबंधन का जीवांत प्रदर्शन दिखाया गया। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने ट्रैक्टर पर बैठकर बेलर मशीन से नरवाई के गट्ठे बनाने की तकनीक को समझा । धान फसल कंबाइंड हार्वेस्टर से कटाई उपरांत आईटीसी संस्था बेलर मशीन द्वारा फसलों की नरवाई को मुफ्त में एकत्र कर रही है। बाद में संस्था एकत्र नरवाई का अनेक कार्य में उपयोग करती है। कलेक्टर ने इन तकनीकों को देखकर अन्य कृषकों को भी बेलर मशीन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे, सहायक कलेक्टर श्री अंकित जैन ,श्री कुलदीप पटेल ,उपसंचालक कृषि श्री के पी भगत, सहायक संचालक कृषि श्री सुनील कुमार सोने, आईटीसी के सेंटर जनरल मैनेजर श्री प्रमोद उपाध्याय, चैनल मैनेजर श्री अभिषेक शर्मा एरिया मैनेजर श्री सार्थक कोठियाल ,प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री सागर फतेहपुरिया ,जिला संयोजक श्री मनोज सोनी एवं एफपीओ डायरेक्टर ,कृषक उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

