राज्य कृषि समाचार (State News)

खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय में स्वच्छता पखवाड़ा आरम्भ

17 दिसंबर 2020, जबलपुर। खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय में स्वच्छता पखवाड़ा आरम्भ भा. कृ .अनु.प.खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय , जबलपुर में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई , जो 16 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा l इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. के.पी . सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई l उक्त जानकारी निदेशालय के जन सम्पर्क अधिकारी श्री बसंत मिश्रा ने दी l

इस अवसर पर निदेशक डॉ. के.पी . सिंह ने कहा कि स्वच्छता की आदत ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है l आपने स्वच्छता में बाधक प्लास्टिक वेस्ट से भी समाज को मुक्त करने में सामूहिक प्रयास करने को आवश्यक बताया l इस निदेशालय में होने वाली बैठकों, संगोष्ठी और कार्यशाला में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक की बोतलों की जगह स्टील की बोतलों का उपयोग तत्काल प्रभाव से किया जा रहा है l

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन के लिए गठित समिति के अध्यक्ष डॉ. के.के. बर्मन एवं श्री सुजीत कुमार एवं अन्य सदस्यों के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा संचालित किया जाएगा l जिसके तहत पूरे पखवाड़े विभिन्न श्रमदान कार्यक्रम,जागरूकता रैली एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा एवं प्रतियोगिताओं में सफल अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा l

महत्वपूर्ण खबर : ड्रिप-स्प्रिंकलर की 11कंपनियां ब्लैक लिस्ट

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement