राज्य कृषि समाचार (State News)

साईं इंटरप्राइजेज: व्यवसाय, भक्ति और सेवा का अनूठा संगम  

18 मार्च 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): साईं इंटरप्राइजेज: व्यवसाय, भक्ति और सेवा का अनूठा संगम – ऐसे व्यापारिक केंद्र  कम देखने को मिलते हैं, जहां व्यवसाय के साथ -साथ  भक्ति और समाज सेवा का संगम हो। निमाड़ में खरगोन तहसील के ग्राम ऊन खुर्द ( छोटी ऊन ) में कृषि आदान सामग्री के प्रतिष्ठान साईं इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर श्री हरिराम पिता तुलसीराम पटेल ऐसी ही शख्सियत है , जिन्होंने व्यवसाय में अपने कार्य, व्यवहार के साथ -साथ समाज सेवा और भक्ति गीतों से अलग ही पहचान बनाई है।

श्री पटेल ने कृषक जगत को बताया कि 2010 में कीटनाशक की बिक्री से कार्य शुरू किया था ,जो  किसानों के सहयोग से विस्तारित होकर कृषि आदान सामग्री का प्रमुख केंद्र बन गया। इसका प्रमुख कारण किसानों को समय पर सटीक सलाह एवं बिक्री पश्चात की सेवाएं देना रहा है। चूँकि इनका परिवार खेती से जुड़ा है , इसलिए ये किसानों की समस्याओं को बखूबी समझते हैं। इसी वजह से गत 15 वर्षों में कोई भी ग्राहक इनकी दुकान से निराश नहीं लौटा। श्री पटेल की 10 एकड़ ज़मीन भी है , जिसमें वे मक्का , गेहूं , चना और विशेषकर मिर्च की खेती करते हैं। पूर्व में सफेद मूसली की भी खेती कर चुके श्री पटेल का कहना है कि फसलों में आधार खाद का संतुलन होना बहुत ज़रूरी है।  किसानों को मुफ्त सलाह देने के अलावा ये समाज सेवा में भी सदैव  सक्रिय रहते हैं और  ज़रूरतमंदों की मदद करने को सदैव तैयार रहते हैं।

Advertisement
Advertisement

क्षेत्र में श्री पटेल व्यवसायी और समाज सेवक के साथ ही भजन गायक के रूप में भी पहचाने जाते हैं। यू ट्यूब  पर ‘घणो प्यारो निमाड़ ‘ के नाम से इनके भजन बहुत लोकप्रिय हैं।  इसके अलावा भक्ति सागर में भी इनके 5 भजनों का चयन किया गया है। श्री पटेल प्रशिक्षित गौ सेवक भी हैं ,जो किसानों के पशुओं का इलाज भी करते हैं।  इन्हीं सब गुणों एवं कार्यों के कारण  किसान इन्हें विक्रेता कम और अपना करीबी अधिक समझते हैं। इसीलिए साईं  इंटरप्राइजेज की साख में लगातार वृद्धि हो रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement