राज्य कृषि समाचार (State News)

इन्दौर जिले में तालाबों के जीणोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए सवा करोड़ मंजूर

16 मार्च 2024, इंदौर: इन्दौर जिले में तालाबों के जीणोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए सवा करोड़ मंजूर – इंदौर जिले में  जल-हठ अभियान के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार एवं जल संग्रहण के कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। इसके तहत जिला पंचायत द्वारा सवा  करोड़  रुपए से अधिक की राशि के कार्य मंजूर किए गए हैं।

जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की भागीदारी से तालाब संरक्षण एवं सर्वधन हेतु “जल-हठ” अभियान संचालित किया जा रहा है। इन्दौर जिले में उक्त अभियान में जनभागीदारी आमंत्रित करने हेतु एवं जन प्रतिनिधियों को अभियान से जोड़ने हेतु जिला स्तर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों की बैठक पिछले दिनों आयोजित की गई थी। जिसमे विधायक राऊ श्री मधु वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय,  उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री भारतसिंह पटेल एवं जिले की चारों जनपद पंचायत के अध्यक्षगण द्वारा जिले में “जल-हठ” अभियान को जनभागीदारी से जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया गया था।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जिले में अभियान में 51 तालाब का जीर्णोद्धार कार्य लिये जाने के निर्देश दिये गये जिसके पालन में जनपद पंचायत देपालपुर में 17, जनपद पंचायत सांवेर में  16, जनपद पंचायत महू  में  11 एवं जनपद पंचायत इन्दौर में 09 कुल 53 कार्य चिन्हित किये गये  हैं । अभियान अन्तर्गत 14 तालाबों में मनरेगा से जीर्णोद्धार एवं सुदृढीकरण हेतु 113.69 लाख रुपये की स्वीकृति मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जारी की गई है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत के सीईओ एवं सहायक यंत्री के साथ अभियान की प्रगति की मंगलवार समीक्षा की गई, जिसमें 14 स्वीकृत कार्यों के अतिरिक्त 09 अन्य कार्यालय में तकनीकी स्वीकृति जारी होना एवं 06 अन्य कार्यों के प्राक्कलन बनाये जाने की प्रगति प्रस्तुत हुई।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि अभियान अन्तर्गत 24 स्थानों में गहरीकरण के कार्य किये जायेंगे। जनभागीदारी से तालाब की गाद निकाली जाकर उपजाऊ मिट्टी किसानों के खेतों मे किसानों के व्यय से परिवहन की जावेगी। जिले में 06 स्थानों पर गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। अभियान अंतर्गत चयनित कार्यों में 21 तालाबों में राजस्व अधिकारियों द्वारा तालाब का सीमांकन कर इन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना के निर्देश जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को दिये गये है। जिससे इन तालाबों में जल संग्रहण क्षमता वृद्धि हो सकेगी। अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत बी. जे. एस. समाज सेवी संस्था के साथ जिला पंचायत सीईओ द्वारा एमओयू भी हस्ताक्षर किया गया है। जिसके अन्तर्गत एन.जी.ओ द्वारा गहरीकरण हेतु जेसीबी मशीन एवं प्रचार-प्रसार हेतु आईईसी सामग्री एवं प्रचार रथ भी उपलब्ध कराया जायेगा |

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement