राज्य कृषि समाचार (State News)

आरएमपीसीएल के नए पशु आहार संयंत्र का शुभारम्भ  

03 फरवरी 2024, इंदौर: आरएमपीसीएल के नए पशु आहार संयंत्र का शुभारम्भ  – प्रसिद्ध कम्पनी आरएम फॉस्फेट एन्ड केमिकल्स लि (आरएमपीसीएल ) द्वारा  गत दिनों धुळे में अपने नए पशु आहार संयंत्र का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बाबा साहेब कदम बांडे, एमडी श्री विनीत जैन, चेयरमैन श्री राकेश जैन,संचालक द्वय श्री नंदकिशोर जैन ,श्री लक्ष्य जैन, एसो. वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एन्ड सेल्स ) श्री मुकुंद धजेकर , एसो. वाइस प्रेसिडेंट ( प्लांट एन्ड ऑपरेशन ) श्री जीपी  शर्मा , हेड (डिजिटल मार्केटिंग एन्ड कस्टमर सपोर्ट सर्विसेस ) साक्षी जैन, जिला उपायुक्त,पशु चिकित्सा सेवा, धुळे,डॉ मिलिंद बांगे, अन्य गणमान्य सहित बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित थे।

एमडी श्री विनीत जैन ने कहा कि न्यूट्री हर्ड का सपना आज साकार हो रहा है। जैसे अच्छे उत्पादन के लिए अच्छी मिट्टी चाहिए , वैसे ही अच्छे दूध उत्पादन के लिए पशुओं का आहार भी अच्छा होना ज़रूरी है। स्वस्थ रहने के लिए दूध पीना आवश्यक है। श्वेत क्रांति और हरित क्रांति के बाद अब स्वास्थ्य क्रांति लाना चाहते हैं । इसलिए पशु आहार के क्षेत्र में कदम रखा है। इससे पशुओं में पोषक तत्वों की कमी दूर होगी। अच्छा दूध पीने से लोग स्वस्थ रहेंगे। इसलिए  हमारी टैग लाइन है  ‘ न्यूट्रिशन एन्ड वेल बिइंग ‘। हमारा नया उत्पाद शत प्रतिशत जैविक और शाकाहारी होगा। आपने अलग-अलग दूध उत्पादन श्रेणी के लिए तीन नए उत्पाद एन-30 ,एन -20 और एन -10 की जानकारी दी और कहा कि भैंस और बछड़ों के लिए अलग ग्रेड का पशु आहार लाएंगे।

Advertisement
Advertisement

चेयरमैन श्री राकेश जैन ने कहा कि बिजनेस पार्टनर को वर्ष भर व्यवसाय मिले, इसलिए पशु आहार को चुना।   न्यूट्री हर्ड भी अन्य उत्पादों की तरह  विश्वसनीय रहेगा। जैन समाज द्वारा देश में संचालित करीब 400 गौ शालाओं में पहली बार न्यूट्री हर्ड निशुल्क भेजा जाएगा, वहीं जिला स्तर की सरकारी गौ शालाओं को देने का भी प्रयास  किया जाएगा।  फिलीपींस के प्लांट में 45 % महिलाओं को रोज़गार दिया जाता है, उसी तर्ज़ पर हमारे यहां भी  20 % महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । कम्पनी ने कृषि कॉलेजों से जुड़कर लड़कियों को 3 -3  माह की इंटर्नशिप भी गांव में दी है , जिसमें उन्होंने हमारे और अन्य कृषि उत्पादों को  समझा और  कृषि ज्ञान को प्राप्त किया। कार्पोरेट वर्ल्ड में नारी शक्ति का लाभ भारत की अर्थ व्यवस्था को बढ़ाने में लिया जा सकता है।

इसके पूर्व  श्री धजेकर ने कम्पनी के 50 साल के सफर पर प्रकाश  डालते हुए कहा कि  हिंदुस्तान लीवर (यूनिलीवर) के साथ 30 सालों से संबंध हैं। आरएमपीसीएल, यूनिलीवर की कई इकाइयों की कुल उत्पादन क्षमता का 60% उत्पादन करता है।  पशु आहार के इस नए उत्पाद से एग्रो इनपुट के 3 हज़ार डीलर जुड़कर साल भर अच्छी आय अर्जित कर सकेंगे । श्री लक्ष्य जैन ने दृश्य श्रव्य  माध्यम से बताया कि 500 टन /प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता वाले  इस स्वचालित पशु आहार संयंत्र  से फिलहाल 250 टन /प्रतिदिन  उत्पादन किया जाएगा। इसमें 16  सामग्री मिश्रित की गई है जिसमें गेहूं ,मक्का, चावल, बाजरा , सरसों आदि शामिल है।  यह  शुद्ध पशु आहार 50 किलो के बैग में मिलेगा। श्री जीपी शर्मा ने बताया कि इसका ब्रांड नेम न्यूट्री हर्ड है। इस अवसर पर पहला उत्पाद लांच किया गया और सहयोगियों का सम्मान भी किया गया।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement