खरीफ सीजन में चावल का उत्पादन 1.4 फीसदी अधिक हुआ
27 नवंबर 2025, भोपाल: खरीफ सीजन में चावल का उत्पादन 1.4 फीसदी अधिक हुआ – कृषि मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर में खत्म हुए खरीफ सीजन के दौरान देश का चावल प्रोडक्शन रिकॉर्ड 1245 लाख टन तक पहुंच गया, जो पिछले साल से 1.4 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह मंत्रालय के पहले एडवांस अनुमान के अनुसार खरीफ 2025-26 सीजन के लिए कुल अनाज प्रोडक्शन 1733 लाख टन होने का अनुमान है, जो एक साल पहले 1695 लाख टन से अधिक था. खरीफ 2024-25 सीजन के दौरान चावल का प्रोडक्शन 1228 लाख टन रहा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मुख्य खरीफ फसलों के प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का अनुमान है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश से फसलों पर असर पड़ा, लेकिन ज्यादातर इलाकों को अच्छे मॉनसून से काफी फायदा हुआ है, जिससे कुल मिलाकर फसल की ग्रोथ अच्छी हुई है. बता दें कि खरीफ फसलें मानसून की शुरुआत में जून से जुलाई तक बुवाई की जाती हैं और सितंबर-अक्टूबर में फसल काटी जाती है. चावल खरीफ की मुख्य फसल है, साथ ही कुछ दालें और तिलहन भी.
मक्के का प्रोडक्शन
2025-26 में मक्के का प्रोडक्शन 283 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 248 लाख टन से ज्यादा है, जबकि मोटे अनाज का प्रोडक्शन 414 लाख टन होने का अनुमान है. हालांकि, दालों का प्रोडक्शन एक साल पहले के 77 लाख टन के मुकाबले थोड़ा कम 74 लाख टन होने का अनुमान है. इसी तरह अरहर का प्रोडक्शन 359 लाख टन होने का अनुमान है, जो पहले के 362 लाख टन से थोड़ा कम है, जबकि उड़द का प्रोडक्शन 134 लाख टन के मुकाबले 12 लाख टन कम होने का अनुमान है, तिलहन का प्रोडक्शन 2756 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 2802 लाख टन से कम है.
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


