राज्य कृषि समाचार (State News)

देश में खरीफ बोनी गत वर्ष से 21 फीसदी अधिक

देश में खरीफ बोनी गत वर्ष से 21 फीसदी अधिक

अब तक 691 लाख हे. में हुई बोनी

21 जुलाई 2020, नई दिल्ली। देश में खरीफ बोनी गत वर्ष से 21 फीसदी अधिक – किसान निरंतर खरीफ बुवाई में जुटे हुए हैं। कृषि मंत्रालय के मुताबिक मौसम की अनुकूलता के कारण 17 जुलाई तक 691.86 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है। जबकि गत वर्ष अब तक 517.86 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। गत वर्ष की तुलना में यह बुवाई 21.2 फीसदी अधिक है।

कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक धान की बुवाई लगभग 168.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो गयी है जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 142.06 लाख हेक्टेयर था।

दलहन अभी तक 81.66 लाख हेक्टेयर में लगाई गयी है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 61.70 लाख हेक्टेयर था। मोटे अनाज लगभग 115.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 103.0 लाख हेक्टेयर था।

तिलहन के लिए लगभग 154.95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज हुआ जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 110.09 लाख हेक्टेयर था। गन्ने में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं है। लगभग 51.29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगाया गया जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 50.82 लाख हेक्टेयर था। कपास की बुवाई ने भी उल्लेखनीय गति पकड़ी है। अब तक लगभग 113.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज हुआ है, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 96.35 हेक्टेयर था।

प्रमुख खरीफ फसलों की बुवाई

इकाई : लाख हे. में (17 जुलाई की स्थिति)

फसलसामान्य क्षेत्रइस वर्ष बुवाईगत वर्ष बुवाई
धान396.26168.47142.06
दलहन119.8981.6661.7
मोटा अनाज188.39115.6103
तिलहन181.96154.95110.09
गन्ना48.3251.2950.82
जूट, मेस्ता7.876.886.84
कपास120.97113.0196.35
कुल1063.64691.86570.86
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *