राज्य कृषि समाचार (State News)

झाबुआ में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न

26 नवंबर 2024, झाबुआ: झाबुआ में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न – झाबुआ में गत दिनों  कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र  पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग मत्स्य पालन विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, सहकारिता विभाग, दुग्ध संघ आदि विभागों में संचालित  योजनाओं कार्यक्रमों तथा रबी मौसम 2024-25 में आयोजित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले में दलहनी  फसलों  के रकबे में विस्तार के लिए अरहर पूसा 16 जैसी किस्में  मील  का पत्थर साबित हो सकती हैं। अरहर पूसा-16 कम अवधि (120 दिन) में पककर तैयार हो जाती है, जिससे किसान रबी मौसम में गेहूं, चना जैसी फसल का उत्पादन भी ले सकते  हैं । कृषि विभाग अंतर्गत संचालित नवाचारी  प्रयासों  की विस्तार से हुई समीक्षा के दौरान कहा गया  कि बायो फोर्टिफाइड किस्मों की  संभावनाओं  को भी खंगाला जाना आवश्यक है। जिले के पांच विकास खंडों  रामा, रानापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर हेतु नवीन मिट्टी  परीक्षण प्रयोगशाला के संचालन हेतु इच्छुक  संस्थाओं  के पात्रतानुसार चयन पश्चात चयनित  संस्थाओं को नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के संचालन की समुचित कार्यवाही करने समय सीमा में करावे। रबी मौसम के दौरान  किसानों  की मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक भण्डारण एवं किसानों को अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उद्यानिकी अंतर्गत टमाटर प्रसंस्करण के साथ डी हाइड्रेट उत्पाद, सोयाबीन प्रसंस्करण उत्पाद निर्माण तथा विपणन के सम्बन्ध में नियोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में उत्पादित होने वाले खाद्यान्न दलहन तिलहन  मसाला  जैसे विशिष्टता भरे कृषिगत उत्पादों को जिले के बाहर बेहतर विपणन के अवसर प्रदान करने हेतु कार्य किया  जावें । पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड समय सीमा में शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है तथा किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य को विकासखण्ड वार प्रदाय कर आवेदन को बैंक मे प्रस्तुत किए  जाएं  एवं  स्वीकृति  के लिए  बैंक से सतत संपर्क कर स्वीकृति प्राप्त कर हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाय। मछुआ पालक किसानों को प्रेरित कर मछली पालन के साथ कम लागत वाली उन्नत तकनीक को को बढ़ावा के संबंध मे निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान श्री एन.एस. रावत, उप संचालक कृषि, डॉ विल्सन डावर, उप संचालक पशुपालन विभाग, श्री जी.एस. त्रिवेदी परियोजना संचालक आत्मा, श्री नीरज सावलिया  उद्यानिकी  विभाग, श्री दिलीप सोलंकी मत्स्य पालन विभाग, श्री दलोदिया कृषि अभियांत्रिकी, श्री दिनेश भिड़े सहकारिता विभाग, श्री कनेश, दुग्ध संघ आदि विभागों के जिला प्रमुख तथा कृषि विभाग के अनुभाग एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी, सहायक संचालक कृषि आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement