राज्य कृषि समाचार (State News)

रिटेल उर्वरक विक्रेता किसानों का ज्ञानवर्धन करें

17 सितम्बर 2022, उदयपुर रिटेल उर्वरक विक्रेता किसानों का ज्ञानवर्धन करें – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रसार शिक्षा निदेशालय, द्वारा आयोजित 15 दिवसीय खुदरा उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक प्रसार, डॉ. आर.ए. कौशिक ने प्रशिक्षणार्थियों से आव्हान किया कि वे सच्ची लगन व निष्ठा से अपने व्यवसाय के साथ किसानों को सही समय पर सही सुझाव देकर अप्रत्यक्ष रूप से उनके लिए बदलाव अभिकर्ता के रूप में सहायता करें। अपने उद्बोधन में डॉ. आर.ए. कौशिक ने यह भी कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त सभी उर्वरक विक्रेताओं को किसानों से सीधा सम्पर्क स्थापित कर विभिन्न प्रकार की नवीनतम एवं आधुनिक कृषि तकनीकियों को अपनाने के लिए भी प्रेरित करें और उनकी आमदनी को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

इस अवसर पर डॉ. पी.सी. चपलोत, आचार्य, ने उर्वरकों के सन्तुलित उपयोग एवं मृदा परीक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कार्बनिक खेती आदि के बारे में भी चर्चा की। प्रसार शिक्षा वैज्ञानिक, डॉ. राजीव बैराठी ने उर्वरक उपयोग दक्षता बढ़ाने के उपाय सुझाएं। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. लतिका व्यास, प्राध्यापक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में राज्य के विभिन्न जिलों-उदयपुर, राजसमंद, टोंक आदि से 26 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। साथ ही अपने विचार व्यक्त करते हुए इस प्रशिक्षण का लाभ किसानों तक पहुंचाने की अपील की।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:गाँवों को आनंद ग्राम बनाने की कवायद शुरू

Advertisements
Advertisement5
Advertisement