झाबुआ में शुरू हुआ एकीकृत बागवानी मिशन का पंजीयन, नींबू-आम के साथ पॉलीहाउस और ट्रैक्टर पर भी सब्सिडी
16 जुलाई 2025, झाबुआ: झाबुआ में शुरू हुआ एकीकृत बागवानी मिशन का पंजीयन, नींबू-आम के साथ पॉलीहाउस और ट्रैक्टर पर भी सब्सिडी – झाबुआ जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है! एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) और राज्य पोषित योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए नींबू, आम, अमरूद जैसे फलों की खेती से लेकर ट्रैक्टर, पॉलीहाउस और सोलर ड्रायर तक के लिए विभाग ने पंजीयन शुरू कर दिए हैं।
यह जानकारी सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग श्री बहादुर सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि बागवानी यंत्रीकरण, संरक्षित खेती, मसाला उत्पादन, पुष्प क्षेत्र, सब्जी क्षेत्र, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, प्याज क्षेत्र विस्तार और जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले घटकों जैसे आईएनएम, आईपीएम के लिए भी किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए MPFSTS पोर्टल पर पंजीयन करना अनिवार्य है। इसके लिए किसानों को कुल 5 आवश्यक दस्तावेज —
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खसरा/खाता नकल
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर —
के साथ एमपी ऑनलाइन केंद्र के माध्यम से पंजीयन कराना होगा।
कहां करें संपर्क?
पंजीयन एवं मार्गदर्शन के लिए जिले में निम्न स्थानों पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित हैं:
- झाबुआ विकासखंड: सर्किट हाउस के पास जिला कार्यालय
- रामा: शासकीय पौधशाला, कालीदेवी
- मेघनगर: अगराल
- थांदला: पानी की टंकी के पास
- पेटलावद: रूपगढ़ रोड स्थित नर्सरी
- राणापुर: तहसील कार्यालय के पास उद्यानिकी कार्यालय
श्री चौहान ने बताया कि ये योजनाएं न केवल उत्पादन में वृद्धि करेंगी बल्कि किसानों की आमदनी को भी दोगुना करने में मददगार साबित होंगी। विभाग का उद्देश्य है कि आधुनिक तकनीक के साथ बागवानी को ग्रामीण आजीविका का मजबूत आधार बनाया जाए।
किसान क्या कर सकते हैं?
यदि आप फल या मसाला फसल का रकबा बढ़ाना चाहते हैं, या फिर ट्रैक्टर, पॉवर टिलर, पॉलीहाउस, या सोलर ड्रायर जैसी सुविधाओं पर सब्सिडी पाना चाहते हैं—तो अभी पंजीयन कराएं।
यह पहल जिले के युवाओं और नवाचारशील किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे तकनीक आधारित आधुनिक बागवानी को अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


