चना एवं मसूर का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 10 मार्च तक
28 फ़रवरी 2025, धार: चना एवं मसूर का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 10 मार्च तक – भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025-26) चना एवं मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रमशः 5650 रूपए एवं 6700 रु प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। उपार्जन के लिए 10 मार्च तक पंजीयन किये जावेंगे ।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कुल 89 पंजीयन केन्द्र बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति मर्यादित (बी. पेक्स) एवं सहकारी विपणन संस्था को पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है, जहाँ निशुल्क पंजीयन किये जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायतों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर निःशुल्क एवं एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है।
किसान को पंजीयन के समय भूमि संबंधित दस्तावेज, आधार, फोटो, पहचान पत्र आदि की आवश्यकता रहेगी। किसान अपने आधार नम्बर से बैंक खाता और मोबाईल नम्बर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखें , जिससे उपार्जित फसल चना एवं मसूर के भुगतान में सुविधा होगी। उन्होंने चना एवं मसूर उत्पादित किसानों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए मार्च तक पंजीयन आवश्यक रूप से कराने का आग्रह किया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: