राज्य कृषि समाचार (State News)

कोदो – कुटकी उपार्जन हेतु पंजीयन 25 अक्टूबर तक

22 अक्टूबर 2025, शहडोल: कोदो – कुटकी उपार्जन हेतु पंजीयन 25 अक्टूबर तक – रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रदेश के चयनित 11 जिलों में कोदो – कुटकी का उपार्जन किया जाना है। शहडोल जिले में भी यह योजना संचालित हैै। कोदो कुटकी का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो गया है, जो 25 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।

किसान जिले की 27 प्राथमिक सेवा सहकारी  समितियों , कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर अपनी फसल का पंजीयन कर सकते हैं। कोदो -कुटकी उपार्जन पर शासन द्वारा 1 हजार रूपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि क रूप में किसानों के खाते में भुगतान किया जाएगा। किसान अपनी उपज बेचते समय अपनी  विक्रय पर्ची सुरक्षित रखें।

फसल पंजीयन हेतु जिले में कुल 27 प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में सेवा सहकारी समिति मर्या0 सोहागपुर, मझगवां, छतबई, सामतपुर, बुढ़ार, केशवाही, रसमोहनी, गिरवा, बुढ़ार-2, झींकबिजुरी, मोहतरा, पलसऊ, देवरी, दियापीपर, खन्नौधी, चुहिरी, ठेंगरहा, सन्नौसी, सीधी, ब्यौहारी, पपरेड़ी, खैरा, खैरा-2, चचाई, जनकपुर, सुखाड़ तथा देवगांव सेवा सहकारी समिति के नाम शामिल हैं।  

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture