बीएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास छात्र तुरंत करें अप्लाई
23 जुलाई 2025, भोपाल: बीएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास छात्र तुरंत करें अप्लाई – छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) के अंतर्गत संचालित शासकीय और निजी कृषि महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए B.Sc. Agriculture (ऑनर्स) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। द्वितीय चरण की काउंसलिंग (स्पॉट काउंसलिंग) के बाद अब रिक्त सीटों पर 12वीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
IGKV की वेबसाइट पर 26 जुलाई 2025 की रात 11:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस अवधि में पंजीयन कराने वाले योग्य 12वीं पास छात्रों को निर्धारित नियमों और प्रावीण्यता (merit) के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रबंधन सीटों के लिए अलग से आवेदन की सुविधा
निजी कृषि महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, B.Sc. Agriculture (Hons.) पाठ्यक्रम में कुल 2015 सीटों में से अब तक 1348 सीटों पर प्रवेश हो चुका है, जबकि 667 सीटें अभी भी खाली हैं।
स्पॉट काउंसलिंग 23 जुलाई तक
नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग के दूसरे चरण में स्पॉट काउंसलिंग की प्रक्रिया 22 और 23 जुलाई को आयोजित की जा रही है, जिसके दौरान छात्रों को दस्तावेजों के सत्यापन और तत्काल फीस जमा कर सीट दी जा रही है। 25 जुलाई को विभिन्न कॉलेजों में बची हुई सीटों का कन्वर्जन किया जाएगा। इस दिन कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होकर छात्र प्रोविजनल सीट, कॉलेज आबंटन और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद फीस जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीयन और दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथियां
26 जुलाई को रात 11:30 बजे तक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। जिन छात्रों की फीस ट्रांजेक्शन असफल रही है, वे 27 जुलाई को फिर से फीस जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन दस्तावेजों का सत्यापन 28 और 29 जुलाई को कृषि महाविद्यालय रायपुर में किया जाएगा। इसके बाद 30 जुलाई 2025 को प्रावीण्य सूची (Merit List) विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होगी।
सीट आबंटन और प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया
प्रावीण्य सूची में नाम आने वाले छात्रों को 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होकर सीट आबंटन और फीस जमा करनी होगी। काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट https://igkv.ac.in/site/ पर विजिट कर सकते हैं:
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: