राज्य कृषि समाचार (State News)

धान, बाजरा, ज्वार उपार्जन हेतु रायसेन जिले में निर्धारित हुए पंजीयन केन्द्र, देखें पूरी सूची  

15 सितम्बर 2025, भोपाल: धान, बाजरा, ज्वार उपार्जन हेतु रायसेन जिले में निर्धारित हुए पंजीयन केन्द्र, देखें पूरी सूची – मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। रायसेन जिले में कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर इस प्रक्रिया के लिए कुल 23 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।

Advertisement1
Advertisement

इन पंजीयन केन्द्रों पर किसान 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक अपना पंजीयन करवा सकेंगे। वन पट्टाधारी या सिकमीदारी किसान पंजीयन के समय वन पट्टा या सिकमी अनुबंध की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही, किसानों को उनकी उपज का भुगतान केवल आधार से लिंक बैंक खाते में ही किया जाएगा।

किसान पंजीयन के अन्य विकल्प और शुल्क

इन 23 पंजीयन केंद्रों के अलावा किसान मोबाइल एप, एमपी ऑनलाइन, सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), ग्राम पंचायत सुविधा केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र या इंटरनेट कैफे के माध्यम से भी अधिकतम ₹50 शुल्क देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इससे किसानों को पंजीयन के लिए अधिक सुविधा और विकल्प उपलब्ध होंगे।

तहसीलवार पंजीयन केन्द्रों की सूची

–  उदयपुरा तहसील में: प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बौरास
–  गैरतगंज तहसील में: विपणन सेवा सहकारी समिति आलमपुर, सेवा सहकारी समिति गढ़ी  कृषक सेवा सहकारी समिति बम्होरी गोदर
– गौहरगंज तहसील में: वहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मंडीदीप और सहकारी विपणन समिति औबेदुल्लागंज
– देवरी तहसील में: सेवा सहकारी समिति देवरी
– बेगमगंज तहसील में: सेवा सहकारी समिति सुमेर
– बरेली तहसील में: सेवा सहकारी समिति धोखेडा, सेवा सहकारी संस्था पांजरा काशीराम, वहत्ताकार सेवा सहकारी समिति कामतौन, सेवा सहकारी समिति खरगौन

Advertisement8
Advertisement

अन्य तहसीलों में पंजीयन केन्द्र

– बाड़ी तहसील में: कृषक सेवा सहकारी समिति बाड़ी, कृषक सेवा सहकारी समिति गुगलवाड़ा, सेवा सहकारी समिति कन्हवार, कृषक सेवा सहकारी समिति देहरीकलॉ
– रायसेन तहसील में: सेवा सहकारी समिति पैमत, कृषक सेवा सहकारी समिति सांची सेवा सहकारी समिति नरवर
– सुल्तानपुर तहसील में: सेवा सहकारी समिति मर्यादित खमरिया सोहनपुर
– सिलवानी तहसील में: वहत्ताकार सेवा सहकारी समिति बीकलपुरस, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चिचौली, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुंडाली

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण सूचना

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज तैयार रखें और निर्धारित तिथि के भीतर पंजीयन अवश्य कराएं, ताकि वे अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने का लाभ प्राप्त कर सकें।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement