राज्य कृषि समाचार (State News)

ई – कृषक अनुदान योजना में किसानों का पंजीयन कराएं – कलेक्टर    

23 दिसम्बर 2022, मंदसौर: ई – कृषक अनुदान योजना में किसानों का पंजीयन कराएं – कलेक्टर – मंदसौर जिले में भी सुशासन सप्ताह 19 दिसंबर से मनाया जा रहा है, जो कि 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसी के अंतर्गत आज शामगढ़ तहसील के गांव परासली दीवान में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के माध्यम से प्रशासन गांव तक पहुंचा तथा वहां पर लोगों की समस्याओं को सुना। इस चौपाल में सभी जिला अधिकारी , विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।

चौपाल के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में ई कृषक अनुदान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करवाएं तथा किसान को उपकरण लेने में इस योजना से लाभ दिलवाएं । उन्होंने किसानों के लिए खाद की स्थिति आदि के संबंध में भी ग्रामीण जनों से विस्तार से पूछा तथा कहा कि अगर कोई समस्या हो तो तुरंत बताएं। जिस पर आम नागरिकों के द्वारा कहा गया कि गांव में इस संबंध में कोई समस्या नहीं है।

महत्वपूर्ण खबर: जानिए क्या है रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि; गेहूं का MSP अब 2125 ₹ प्रति क्विंटल

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement