देवास जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन कराएं- कलेक्टर श्री गुप्ता
03 दिसंबर 2024, देवास: देवास जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन कराएं- कलेक्टर श्री गुप्ता – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने देवास जिले के सभी किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसलों से जुड़े हुए जोखिम से होने वाले नुकसान को भरने का एक साधन है। योजना में पंजीयन के लिए आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका एवं बैंक पासबुक की आवश्यकता है। पंजीयन सीएससी सेंटर, समिति या बैंक में आसानी से करवा सकते हैं।
बता दें कि 01 से 07 दिसंबर तक बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें जिसमें एसबीआई इंश्योरेंस और कृषि विभाग के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों की जाएगी। बीमा तीन प्रकार का जोखिम बुवाई के समय, खरीफ़ सफल का या फिर कटाई के बाद के जोखिम को हो सभी को कवर करता है। इसलिए जिले के किसान प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। जिले के सभी ऋणी और अऋणी किसान योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लें ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: