बालाघाट जिले में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी
09 जुलाई 2025, इंदौर: बालाघाट जिले में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी – पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के उज्जैन , चंबल, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों मेंकहीं – कही;इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर; नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – कटंगी 212.9, ति रोड़ी 149.2, पचमढ़ी 136.0, परसवाड़ा 108.3, घोड़ाडोंगरी 105.0, वारासिवनी 104.3, बबई/ माखनपुर 102.0, लाल बर्रा 94.0, शाहपुर 90.0, सिवनी मालवा 87.0, सोहागपुर- नर्मदापुरम 85.0, बालाघाट 78.4, इटारसी 75.8, देवरी-रायसेन 75.2, रहटी 74.6, पिपरिया 73.0, सौसर 71.8, ईसागढ़ 70.0, बि छु आ 68.2, बनखेड़ी 65.4, चांद 65.0, बुधनी 63.0, नर्मदापुरम58.6, बैहर 58.0, प्रभात पट्टन 57.2, टि मरनी 55.8, भीमपुर 55.0, बड़ा मलहरा 52.4, गाडरवारा 51.0, चि चोली 49.2, बीना 48.4, उदयपुरा 48.0, कु रई 46.0, हर्रई 45.7, कुं डम 45.2, बैतूल 44.4, चौराई 44.0, पांढुर्ना 44.0, रायपुरा 42.0, पाटन 40.3, बिछिया 38.0, तेन्दुखेड़ा- नरसिंहपुर 38.0, ओरछा 38.0, पनागर 37.6, बरेली 36.4, स्ली मानाबाद 36.0, गोटेगांव 36.0, पठारी 36.0, मोहखेड़ 35.4, गुन्नौर 35.0,खरगापुर 35.0, कि रनापुर 34.4, आमला 34.0, तामिया 34.0, डोलरिया 33.3, पन्ना 33.2, लांजी 32.5, मोहगांव 32.3, बलदेवगढ़ 32.0, खुरई 30.5, बरघाट 30.2, उमरेठ 30.0, बकाल 30.0, गौहरगंज 30.0,कुरवाई 30.0, रहटगाँव 29.0, रीठी 29.0, जतारा 29.0, मझौली 28.4, बरेला 28.2, नि वास 28.2, देवरी- सागर 28.2, कटनी 28.0, डिंडोरी 27.2, रांझी 26.4, शाहनगर 25.4, गढ़ाकोटा 24.2, खैरलांजी 23.2,मलाजखंड 22.8, जैसीनगर 22.6, İखरिकया 22.4, छिंदवाड़ा 21.6, हरदा 21.6, जुन्नार देव 21.2, सि होरा 21.1, छतरपुर 21.0, दमोह 21.0, मुरैना 21.0, बहोरीबंद 20.6, रहली 20.4, मटीयारी 20.0. मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। बालाघाट जिले में अत्यधिक वर्षा , नर्मदापुरम जिले में अति भारी वर्षा तथा – छिंदवाड़ा, पांढुर्ना , बैतलू , रायसेन, सीहोर और अशोकनगर जिलों में भारी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसमी परिस्थितियां – वर्तमान में मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, शाहजहाँपुर, कानपुर,डाल्टनगंज, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र एवं संलग्न झारखंड पर बने निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर -पूर्वी क्षेत्र तक विस्तृत है। निम्न दाब क्षेत्र पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र एवं संलग्न झारखंड में अवस्थित है और इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में भी सक्रिय है। एक ट्रफ , पूर्वोत्तर अरब सागर से दक्षिण गुजरात क्षेत्र , उत्तरी मध्य महाराष्ट्र , विदर्भ , दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक निम्न दाब क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण तक विस्तृत है। एक ट्रफ पश्चिम असम से पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र एवं संलग्न झारखंड में बने निम्न दाब क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण , आंतरिक ओडिशा एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ से होकर तेलंगाना तक विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने बालाघाट जिले में झंझावात / वज्रपात के साथ कहीं -कहीं अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि सतना, डिंडोरी छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, पांढुर्ना, शिवपुरी, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में कहीं -कहीं अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर ,श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमįरया, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, दमोह, छतरपुर , टीकमगढ़, नि वाड़ी और मैहर जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कुछ / अनेक / अधिकांश स्थानों पर वर्षा होगी या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: