राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में मशरूम और खजूर उत्पादन पर प्रशिक्षण आयोजित, 250 कृषक हुए शामिल
29 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में मशरूम और खजूर उत्पादन पर प्रशिक्षण आयोजित, 250 कृषक हुए शामिल – राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के दौरान कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। इसके साथ ही खजूर (डेट पाम) उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकों पर प्रशिक्षण आयोजित किए गए, जिनमें 200 से 250 कृषकों ने सहभागिता की। सभी उपखंडों से आए किसानों के लिए यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीताफल उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि एवं अनुसंधान अधिकारी (रसायन) विक्रम सिंह बीटू, सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय) रमेश धाकड़ एवं कृषि अधिकारी ज्योति प्रकाश सिरोया ने प्राकृतिक खेती के महत्व एवं उसकी उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


