राजस्थान: नागौर में 23 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, 25 हजार किसान होंगे शामिल
22 दिसंबर 2025, नागौर: राजस्थान: नागौर में 23 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, 25 हजार किसान होंगे शामिल – राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 दिसंबर को नागौर जिले की मेड़ता सिटी में आयोजित होने वाले एक दिवसीय राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन “उन्नत खेती–समृद्ध किसान” की तैयारियों को लेकर प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्रीमती मंजू राजपाल एवं आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंजू राजपाल ने कहा कि राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्रों तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि और खेती को अधिक लाभकारी बनाया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में किसानों की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग, चिकित्सा सेवाएं एवं यातायात व्यवस्था सुचारू एवं प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि दूर-दराज से आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर को आयोजित इस किसान सम्मेलन में राज्य भर से लगभग 25 हजार किसान भाग लेगे। सम्मेलन के दौरान कृषि एवं उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, गोपालन और कृषि विपणन से संबंधित प्रदर्शनी, नवाचारों का प्रदर्शन तथा विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, जिससे किसान आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती की दिशा में प्रेरित हो सकें।
निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्हें आयोजन को सफल बनाने हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


