राजस्थान: एसकेआरएयू कुलगुरु ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर तथा मंडावा कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण, प्राकृतिक खेती मॉडल की सराहना की
07 जनवरी 2026, जयपुर: राजस्थान: एसकेआरएयू कुलगुरु ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर तथा मंडावा कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण, प्राकृतिक खेती मॉडल की सराहना की – एसकेआरएयू कुलगुरु प्रो राजेन्द्र बाबू दुबे ने मंगलवार को झुंझुनू के आबूसर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र तथा मंडावा स्थित स्व रामनारायण चौधरी कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक अनुसंधान डॉ विजय प्रकाश आर्य एवं निदेशक प्रसार डॉ दीपाली धवन भी उपस्थित रहे।
कुलगुरु ने केवीके पर हाल ही में विकसित बाग़वानी प्रदर्शन ब्लॉक का उद्घाटन किया । उन्होंने इस ब्लॉक में विकसित सभी बाग़वानी इकाइयों का भ्रमण किया तथा इनकी सराहना की।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रभारी डॉ दयानन्द तथा टीम ने फ़ार्म पर रबी फसलों के बीज उत्पादन कार्यक्रम की जानकारी दी। केन्द्र द्वारा गेहूं, जौ, चना ,सरसों एवं मेथी का गुणवत्तापूर्ण प्रजनक बीज, आधार बीज, प्रमाणित बीच एवं सत्य चिन्हित बीज के रिकॉर्ड उत्पादन किया गया है इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कुल गुरु ने इसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड बीज उत्पादन तथा उससे अर्जित आय के कारण केंद्र को दो बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। कुलगुरु ने केंद्र पर स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयाँ जैसे फसल कैफेटेरिया, प्राकृतिक खेती इकाई, किण्वित जैविक खाद प्रक्षेत्र इकाई, वर्मी कम्पोस्ट इकाई एवं बेर बाग सहित सभी प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण किया।
स्व. रामनारायण चौधरी कृषि महाविद्यालय मंडावा का किया अवलोकन
कुल गुरु ने स्व. रामनारायण चौधरी कृषि महाविद्यालय, मण्डावा का दौरा किया। उन्होने कृषि महाविद्यालय के नवर्निमित भवन का अवलोकन करते हुए सभी प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय एवं कक्षाएं सुचारु रुप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि महाविद्यालय मे लैंडस्केप ओर वृक्षारोपण के साथ चारदीवारी और सडक का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा । कुल गुरु डॉ० दुबे ने कृषि महाविद्यालय के कार्मिकों से भी मुलाकात की। अधिष्ठाता डॉ० पी.सी. गुप्ता ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ० नरेन्द्र सिंह, डॉ० रवि कुमार मीणा व कृष्ण सिंह उपस्थित रहे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


