राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: 2024-25 में किसानों को राजसीड्स ने वितरित किए 3.62 लाख क्विंटल बीज

31 दिसंबर 2024, जयपुर: राजस्थान: 2024-25 में किसानों को राजसीड्स ने वितरित किए 3.62 लाख क्विंटल बीज – राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वर्ष 2024-25 में किसानों के लिए 3.62 लाख क्विंटल बीज का वितरण किया। यह जानकारी निगम के अध्यक्ष और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव, श्री राजन विशाल ने दी। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता और उन्नत किस्म के बीज फसलों की पैदावार और किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होते हैं।

श्री राजन विशाल सोमवार को दुर्गापुरा स्थित श्याम ऑडिटोरियम में आयोजित 46वीं वार्षिक साधारण सभा में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए निगम ने 2015 से खरीफ फसलों और 2020-21 से रबी फसलों के बीजों का जी.ओ.टी. (जीनोटाइपिंग) परीक्षण शुरू किया है। यह परीक्षण बीजों की आनुवांशिक गुणवत्ता सुनिश्चित करता है।

Advertisement
Advertisement

बीज उत्पादन में निरंतर सुधार

राजसीड्स ने 2023-24 में 3.69 लाख क्विंटल प्रमाणित और सत्यापित बीजों का उत्पादन किया। 2024-25 के खरीफ और रबी सीजन में बीज उत्पादन के लिए 46,306 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई। इसके तहत 7.34 लाख क्विंटल रॉ-बीज उत्पादन की संभावना जताई गई।

श्री विशाल ने जानकारी दी कि रबी 2023-24 में गेहूं और जौ के बीज उत्पादन पर प्रीमियम राशि को बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया गया। इसके कारण गेहूं और जौ के बुवाई क्षेत्र में क्रमशः 26% और 36% की वृद्धि दर्ज की गई।

Advertisement8
Advertisement

ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा

राजस्थान में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए “राजस्थान ऑर्गेनिक फार्मिंग बोर्ड” का गठन किया गया है। यह बोर्ड किसानों को उनके ऑर्गेनिक उत्पादों के लिए उचित मूल्य दिलाने और विपणन में सहयोग करेगा।

Advertisement8
Advertisement

बीज वितरण की रणनीति

निगम ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से बीज वितरण सुनिश्चित किया। इसके अलावा, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों तक बीज पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध विक्रेताओं और कैम्प ऑफिस की व्यवस्था भी की गई।

वित्तीय प्रदर्शन

राजसीड्स की 2023-24 में कुल भंडारण क्षमता 10.21 लाख क्विंटल और विधायन क्षमता 12.60 लाख क्विंटल रही। निगम का सकल कारोबार 23,405.01 लाख रुपये और कर कटौती के बाद शुद्ध लाभ 1,606.49 लाख रुपये रहा।

इस अवसर पर आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला, प्रबंध निदेशक श्रीमती निमिषा गुप्ता, महाप्रबंधक श्री रामलाल मीणा, निदेशक श्री फतेह सिंह गुर्जर और निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement