राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: किसानों की सुविधा के लिए छाया, पानी और त्रिपाल की व्यवस्था अनिवार्य

14 जनवरी 2025, बूंदी: राजस्थान: किसानों की सुविधा के लिए छाया, पानी और त्रिपाल की व्यवस्था अनिवार्य – रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर बूंदी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), तिलम संघ, राजफेड और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

जिला कलेक्टर ने सभी क्रय केंद्रों पर राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार खरीद प्रक्रिया को तय समय पर शुरू करने के निर्देश दिए। एफसीआई, तिलम संघ और राजफेड ने भी नियत तिथि से खरीद प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि की। नए क्रय केंद्रों की मांग के प्रस्ताव तैयार कर उपखंड अधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए।

बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि पक्की मंडी रहित केंद्रों के लिए स्थान चयन करते समय आवागमन मार्ग, पार्किंग, जलभराव से मुक्त स्थान, किसान सुविधा और सड़क कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी जाए। केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंडी सचिवों को निर्देशित किया गया।

ऑनलाइन पंजीयन और प्रचार-प्रसार पर जोर

राज्य सरकार के निर्देशानुसार, गेहूं की खरीद ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से होगी। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी उपखंड अधिकारियों और मंडी सचिवों को सौंपी गई। पंजीयन प्रक्रिया को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए पंपलेट और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने सभी क्रय केंद्रों पर छाया, पानी, सुरक्षा और त्रिपाल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गुणवत्ता जांच और कांटों के सत्यापन की प्रक्रिया पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही, किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक केंद्र पर माइक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

भारतीय खाद्य निगम को पर्याप्त भंडारण और बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी क्रय एजेंसियों को समय से पहले हैंडलिंग और परिवहन की निविदाएं पूरी करने के लिए कहा गया।

जिला रसद अधिकारी को जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से समाचार पत्रों में प्रेस नोट जारी करने और उपखंड अधिकारियों को प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। बड़े केंद्रों पर उपखंड अधिकारियों और छोटे केंद्रों पर तहसीलदारों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

बैठक में जिला रसद अधिकारी शिवजीराम, उपखंड अधिकारी हिण्डोली शिवराज मीणा, तालेड़ा लक्ष्मीकांत मीणा, नैनवा सीमा मीणा और एफसीआई मंडल प्रबंधक कोटा प्रणय मुदृल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements