राजस्थान: देर रात टिब्बी पहुंचे विधायक बराड़, एथनॉल फैक्ट्री विरोध पर किसानों से की बातचीत
12 दिसंबर 2025, हनुमानगढ़: राजस्थान: देर रात टिब्बी पहुंचे विधायक बराड़, एथनॉल फैक्ट्री विरोध पर किसानों से की बातचीत – सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ बीती गुरुवार देर रात हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में किसानों के बीच पहुँचे और किसानों को राजस्थान सरकार का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमजन व किसानों की हितैषी सरकार काम कर रही है, जो निरंतर नहरों व पक्के खालों के सुदृढ़ीकरण का काम बड़े पैमाने पर करवा रही है।
विधायक गुरवीर सिंह ने कहा कि विपक्ष द्वारा किसानों को बरगलाया जा रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री खुद किसान हैं और किसान और किसानी की पीड़ा को समझते हैं। विधायक बराड़ ने कहा कि विपक्ष बिना वजह की राजनीति कर रहे हैं। उनकी बातों में कोई तर्क नहीं है। ये लोग किसानों को बरगला रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ अपनी राजनीति चमकाना है जबकि वास्तविक रूप से किसानों की समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा भी किसान परिवार से आते हैं। वे किसानों की पीड़ा और किसानी की चुनौतियों को गहराई से समझते हैं। सरकार किसानों के हित में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनकी हर संभव मदद कर रही है।
उन्होंने कहा कि एथेनॉल फैक्ट्री का एमओयू पिछली सरकार के कार्यकाल में हुआ था, अब वही इसका विरोध कर रहे हैं। किसानों की समस्याओं और आपत्तियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है। जानबूझकर इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा वर्तमान सरकार का विरोध किया जा रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


