राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान : झालावाड कलेक्टर ने एग्रो फूड स्पाइसेस एवं संतरा ग्रेडिंग – पैकेजिंग यूनिट का निरीक्षण किया

29 जनवरी 2024, झालावाड़: राजस्थान : झालावाड कलेक्टर ने एग्रो फूड स्पाइसेस एवं संतरा ग्रेडिंग – पैकेजिंग यूनिट का निरीक्षण किया – जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा  कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 के अन्तर्गत सहायता प्राप्त कृषि प्रसंस्करण इकाईयों यथा मैसर्स रितु एग्रो फूड स्पाइसेस रीको, झालरापाटन (सोर्टिंग यूनिट) एवं मैसर्स सैय्यद अली मुश्ताक अली (संतरा ग्रेडिंग एण्ड पैकेजिंग) यूनिट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने दोनों यूनिट में किए जा रहे कार्यों की सम्पूर्ण प्रक्रिया, मशीनों एवं वहां कार्य करने वाले श्रमिकों की संख्या के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कृषि विपणन विभाग कोटा के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक एवं सदस्य सचिव हरिशरण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त फर्मों में से मैसर्स रितु एग्रो फूड स्पाइसेस को 50 लाख रूपये एवं मैसर्स सैय्यद अली मुश्ताक अली को 24.88 लाख रूपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इस दौरान कृषि उपज मण्डी समिति की सचिव डॉ. हेमलता मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement