राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

27 मई 2023, जयपुर । राजस्थान शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक राजस्थान शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी डॉ. पृृथ्वीराज ने पंत कृृृषि भवन में विभागीय योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की।

शासन सचिव कृृृषि एवं उद्यानिकी ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्विति के साथ कृृषि से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं का कृृषकों को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयत्न किये जायेंगे।

Advertisement
Advertisement

आयुक्त कृृृषि श्री कानाराम ने पीपीटी के माध्यम से तारबंदी, फार्मपौण्ड, डिग्गी, बीज मिनीकिट, कृषि यंत्र और फसल बीमा सहित बजट घोषणाओं की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला।

इस दौरान संयुक्त सचिव श्री मूलचंद, अतिरिक्त निदेशक श्री यशपाल महावत, अतिरिक्त निदेशक श्री भीमाराम, निदेशक (आत्मा) श्री सुवालाल, निदेशक (श्याम) श्री ईश्वर लाल यादव, अतिरिक्त निदेशक कृृृषि (विस्तार) श्री टी.के. जोशी, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री हीरेन्द्र शर्मा सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement