राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: कृषि समीक्षा बैठक में प्राकृतिक खेती पर जोर, कलेक्टर ने दिए 70% सब्सिडी पर तारबंदी के निर्देश

19 अगस्त 2025, जयपुर: राजस्थान: कृषि समीक्षा बैठक में प्राकृतिक खेती पर जोर, कलेक्टर ने दिए 70% सब्सिडी पर तारबंदी के निर्देश – जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, उद्यानिकी, आत्मा एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम कुसुम कम्पोनेंट-बी, राज्य योजना और राष्ट्रीय बागवानी मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को उच्च गुणवत्ता बीज उपलब्ध करवाकर अधिक उत्पादन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, 5 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खेतों की सामूहिक तारबंदी पर 70 प्रतिशत सब्सिडी, फसल बीमा योजना के तहत अधिकतम फसलों का बीमा करवाना, और रबी पूर्व कार्यशाला का आयोजन कर प्रगतिशील किसानों के अनुभव साझा करना सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement
Advertisement

बैठक में खरीफ गिरदावरी में प्रगति लाने के लिए कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से किसानों को जागरूक कर ई-किसान गिरदावरी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, यूरिया, डीएपी एवं एसएसपी जैसे उर्वरकों की मांग, आपूर्ति और वितरण की समीक्षा भी की गई।

इस बैठक में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्राकृतिक खेती से किसानों की लागत कम होने के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति, जल संरक्षण और मानव स्वास्थ्य को लाभ मिलता है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए और प्रत्येक क्लस्टर में कृषि सखी नियुक्त की जाए, जो किसानों को जैविक खाद निर्माण, बीज उपचार और कीट नियंत्रण की तकनीक सिखाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से उत्पन्न उत्पादों की ब्रांडिंग और विपणन पर ठोस प्रयास किए जाएँ ताकि किसानों को उचित लाभ मिले।

Advertisement8
Advertisement

बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल, उप निदेशक कृषि एवं पीड़ी आत्मा अमर सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement