राजस्थान: पोकरण कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पशुओं के लिए दवा वितरण
24 अगस्त 2024, भोपाल: राजस्थान: पोकरण कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पशुओं के लिए दवा वितरण – बरसात के मौसम में पशुओं पर बाहरी और आंतरिक परजीवियों का आक्रमण अधिक होता है, जो उनके स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पोकरण स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने भैसडा ग्राम में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 36 महिला कृषकों और पशुसखियों ने भाग लिया।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष डॉ. दशरथ प्रसाद ने इस अवसर पर कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले पशुओं की खाद के समुचित उपयोग और प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने पशुपालन में उन्नत तरीकों को अपनाने की अपील करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। साथ ही, पशुपालकों को सफाई के महत्व और बकरियों के दूध की मार्केटिंग एवं औषधीय महत्व के बारे में भी जानकारी दी।
पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. रामनिवास ढाका ने किसानों के साथ पशुओं के आहार प्रबंधन, हरे चारे के उपयोग और खुरपका, मुंहपका, गलघोटू जैसी प्रमुख बीमारियों और उनके टीकाकरण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि हर तीन महीने के अंतराल पर जानवरों को पेट में कीड़े मारने की दवा देना आवश्यक है।
शिविर के दौरान 100 गायों और 100 बकरियों के लिए कृमिनाशक, खनिज लवण और बाहरी परजीवियों को खत्म करने वाली दवाओं का वितरण किया गया। महिला कृषकों को प्रदर्शन के माध्यम से दवाएं पिलाने की विधि, उचित मात्रा और समय के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम में भैसडा ग्राम से रोशनी लाइवस्टॉक स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सोहन कंवर, गीता देवी, भंवर कंवर, गुड्डी कंवर, सोनू, शुशिया, संतोष आदि महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रामनिवास ने सभी पशुसखियों और समूह सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: