राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: अलवर में केंद्रीय दल ने खरीफ प्याज का जायजा लिया, किसानों को दी आधुनिक तकनीक अपनाने की सलाह 

20 नवंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: अलवर में केंद्रीय दल ने खरीफ प्याज का जायजा लिया, किसानों को दी आधुनिक तकनीक अपनाने की सलाह – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विभिन्न विभागों के केंद्रीय दल  ने मंगलवार को अलवर जिले में खरीफ प्याज की स्थिति का आंकलन करने हेतु भ्रमण किया। इस दौरान केंद्रीय दल के अधिकारियों ने कृषि उपज मंडी सभागार में अधिकारियों, प्याज विपणन से जुडे व्यापारियों की बैठक ली। इस केन्द्रीय दल में उप कृषि विपणन सलाहकार विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय श्री बी.के पृष्टि, उप निदेशक उद्यान तकनीकी प्रभाग डॉ. बी.डी निगम, उप निदेशक समन्वित कीट प्रबंधन  अर्जुनाल बैरवा, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी मूल्य निगरानी प्रभाग  चिराग भाटिया, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी  ए.के सिंह शामिल रहे।

केंद्रीय दल के अधिकारियों ने जिले में खरीफ प्याज के उत्पादन, वर्तमान भाव, भण्डारण इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की तथा व्यापारियों एवं प्याज कृषकों से खरीफ प्याज के भण्डारण एवं भाव सुधार के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही, प्याज के भाव सुधार एवं परिवहन हेतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके उपरान्त केंद्रीय दल के अधिकारियों द्वारा पंचायत समिति मालाखेडा के महुवाखुर्द, महुआकलां एवं पंचायत समिति उमरैण के नांगल, पलखडी, माचडी गांवों में प्याज उत्पादक कृषकों के खेतों का अवलोकन कर प्याज उत्पादन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा कर कृषकों को प्याज उत्पादन से संबंधित नवीन तकनीकों को अपनाने का सुझाव दिया गया। साथ ही, कृषकों को प्याज उत्पादन से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एनपीएसएस एप डाउनलोड करवाया गया। उन्होंने कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, प्याज का निर्यात लगातार जारी है।

Advertisement
Advertisement

इस दौरान उप निदेशक उद्यान कन्हैया लाल मीणा, कृषि उपज मंडी सचिव अंजू जाटव, आत्मा के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा के वैज्ञानिक सुभाष यादव, क्षेत्राीय अनुसंधान निदेशक जी.एल चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement