राजस्थान कृषि मंत्री की केंद्र से मांग: घटिया खाद-बीज से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कंपनियों से कराई जाए
21 अगस्त 2025, जयपुर: राजस्थान कृषि मंत्री की केंद्र से मांग: घटिया खाद-बीज से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कंपनियों से कराई जाए – राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उर्वरक मंत्री श्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि अमानक (घटिया) खाद, बीज और दवाइयों के कारण किसानों को जो नुकसान होता है, उसकी भरपाई इन उत्पादों को बनाने वाली कंपनियों से कराई जाए।
उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ इतना प्रावधान है कि अगर कोई कंपनी घटिया उत्पाद बनाती है, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है, लेकिन यह नियम नहीं है कि किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा भी कंपनी दे। डॉ. मीणा ने कहा कि घटिया उत्पादों से किसानों की फसल खराब होती है और साथ ही जमीन की उर्वरता भी घटती है। जब तक कंपनियों से इस दोहरा नुकसान वसूल नहीं किया जाएगा, तब तक इस तरह की धोखाधड़ी पर पूरी तरह रोक लगाना मुश्किल है।
प्रस्तावित कानून में हर्जाना वसूली का प्रावधान जोड़ने की मांग
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले केंद्रीय कृषि मंत्री को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि अमानक खाद, बीज और कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री इस प्रस्ताव पर सहमति दे चुके हैं। अब डॉ. मीणा चाहते हैं कि इस प्रस्तावित कानून में किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा सीधे कंपनियों से वसूलने का प्रावधान भी जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल करने वाले वह देश के पहले राज्य कृषि मंत्री हैं। यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि किसान भविष्य में ऐसे नुकसान से बच सकें और उन्हें न्याय मिल सके।
नकली दवा से फसल बर्बाद, कंपनी का लाइसेंस रद्द
डॉ. मीणा ने जानकारी दी कि हाल ही में एक मामला सामने आया था जिसमें सोयाबीन की फसल पर नकली दवा छिड़कने से किसानों की पूरी फसल नष्ट हो गई। इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री के निर्देश पर उस कंपनी का लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया गया। राजस्थान में भी इसी कंपनी का लाइसेंस केंद्रीय कृषि मंत्रालय की अनुशंसा पर रद्द किया गया।
राजस्थान में 29 मई से अमानक उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी। दोषी कंपनियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: