राजस्थान: खाद कालाबाजारी पर कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही, डीएपी के 76 बैग जप्त, आरोपी पर केस दर्ज
24 सितम्बर 2025, भोपाल: राजस्थान: खाद कालाबाजारी पर कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही, डीएपी के 76 बैग जप्त, आरोपी पर केस दर्ज – राजस्थान के राजाखेड़ा में शनिवार रात कृषि विभाग की टीम ने डीएपी उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला कलक्टर निधि बीटी के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए छापा मार कर डीएपी के 76 बैग जप्त किए। साथ ही काला बाजारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ विभाग ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है।
जिला कलक्टर ने कहा कि विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए है।खाद की काला बजारी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। ताकि किसान को खाद, बीज के लिए परेशान नहीं हो। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने पुलिस साथ राजाखेड़ा के बागर गांव में एक स्टोर पर छापा मारा,जहां से 76 बैग डीएपी के जप्त किए गए हैं। विभाग के अधिकारियों ने मामले को लेकर राजाखेड़ा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, फिलहाल सभी डीएपी बैग को पहाड़ी स्थित क्रय- विक्रय सहकारी समिति के गोदाम में रखवाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए उर्वरक निरीक्षक और कृषि अधिकारी प्रशिक्षण धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर छापेमार कार्रवाई की गई है जिसमें सिंघावली खुर्द के बागर गांव में राकेश पुत्र हरिविलास के यहां एक कमरे में डीएपी के 76 कट्टे रखे हुए पाए गए हैं। अवैध भंडारण और कालाबाजारी के अंदेशे को ध्यान में रखते हुए सभी डीएपी बैग को जप्त कर लिया गया है। जिन्हें राजाखेड़ा के पहाड़ी में स्थित सहकारी समिति के गोदाम में रखवाया गया है कृषि अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार धौलपुर, सहायक निदेशक कृषि विस्तार धौलपुर, क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार, स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक रोहित सिंह जायसवाल शामिल रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture