खंडवा जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 31 जुलाई तक
04 जुलाई 2024, खंडवा: खंडवा जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 31 जुलाई तक – रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किये जाने हेतु जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा उपरांत जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केंद्र तहसीलवार निर्धारित किए गए हैं ।
उप संचालक कृषि ने बताया कि खंडवा तहसील में 2, हरसूद तहसील में 3, पुनासा तहसील में 3 एवं खालवा तहसील में 2 उपार्जन केन्द्र निर्धारित है। उन्होंने बताया कि औसत अच्छी गुणवत्ता के मूंग का निर्धारित समर्थन मूल्य 8558 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 31 जुलाई तक खरीदी की जायेगी। ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की उत्पादकता को अधिकतम 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक सीमित करते हुए उपार्जन किया जायेगा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि रकबा अनुसार प्रति कृषक मूंग विक्रय की अधिकतम सीमा 100 क्विंटल निर्धारित की जायेगी। कृषकों से उपार्जन सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जायेगा। गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों पर नाफेड द्वारा योग्यताधारी (बी.एस.सी. एग्री.) एवं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित सर्वेयर खरीदी अवधि तक रखे जाएंगे।सभी उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल, टेंट, विद्युत, स्कंध की सुरक्षा एवं हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जनसुविधाएं टेबल, कुर्सी, सूचना पटल पर एफएक्यू गुणवत्ता का मापदंड का फ्लेक्स, सुरक्षात्मक सुविधाएं सभी उपार्जन केन्द्रों पर संबंधित उपार्जन संस्था द्वारा की जायेगी।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: