उपार्जन केन्द्रों में बारिश से धान की सुरक्षा करें – अनूपपुर प्रभारी कलेक्टर
06 जनवरी 2026, अनूपपुर: उपार्जन केन्द्रों में बारिश से धान की सुरक्षा करें – अनूपपुर प्रभारी कलेक्टर – प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वर्तमान मौसम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश की स्थिति में उपार्जित धान सुरक्षित रहे तथा किसी प्रकार की क्षति न हो। वे कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रही थीं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्री सतीश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों का नियमित भ्रमण कर वहां की व्यवस्था एवं सुविधाओं की सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही उपार्जित धान का परिवहन प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से कराया जाए। उपार्जन केन्द्र में कृषकों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर धान को पूर्णतः तिरपाल से ढक कर रखा जाए एवं केंद्रों पर नाली व जल निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने जिले में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना तथा गौशालाओं की स्थिति एवं संचालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कृषि विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए प्राकृतिक एवं जैविक खेती को प्रोत्साहित करने तथा कृषकों को हाट-बाजार से जोड़ने हेतु प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कृषकों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


