राज्य कृषि समाचार (State News)

केन्द्रों पर गेहूं उपार्जन के बाद परिवहन एवं भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्योपुर

01 अप्रैल 2025, श्योपुर: केन्द्रों पर गेहूं उपार्जन के बाद परिवहन एवं भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्योपुर – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर जिले में संचालित गेहूं खरीदी कार्य के लिए उपार्जन केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्था एवं तैयारियां सुनिश्चित कर केन्द्रों को रेडी फॉर वर्किंग मोड में रखा  जाए ।

कलेक्टर ने  कहा कि 5 अप्रैल से गेहूं उपार्जन के लिए आने लगेगा तथा अगले 20 दिन तक आवक अधिक रहेगी। गेहूं उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए अधिकारी अपने-अपने दायित्व के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें। इस वर्ष 1 लाख 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं आने की उम्मीद है। उपार्जन केन्द्रों पर न केवल पर्याप्त संख्या में बारदाना स्टॉक कर रखा जाये, बल्कि तुलाई के तुरंत बाद बैग की सिलाई कर टैग लगाकर रेडी टू ट्रांसपोर्टेशन के लिए रखा जाये। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों से गेहूं का तत्काल परिवहन किया जायें और सुरक्षित तरीके से निर्धारित गोदामों में भण्डारण सुनिश्चित किया जायें। ट्रांसपोर्टर द्वारा समय पर पर्याप्त संख्या में ट्रक उपलब्ध कराये जाये। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित गेहूं एवं चना, सरसों उपार्जन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने  निर्देश दिये कि गेहूं उपार्जन के बैग में लगाये जाने वाले टैग पर समितियों द्वारा कृषक संख्या भी अनिवार्य रूप से दर्ज की जायें। उन्होंने कहा कि समस्त समिति प्रबंधक केन्द्र पर पूरे समय उपलब्ध रहेगे तथा उपार्जन कार्य के समस्त घटकों एवं एजेंसियों के बीच समन्वय का कार्य करेंगे। नॉन द्वारा खरीदी के उपरांत सभी उपार्जन केन्द्रों से शेष बारदाना वापस लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements