खरीफ फसलों को फड़का कीट के प्रकोप से बचाएं
18 जुलाई 2024, सीकर: खरीफ फसलों को फड़का कीट के प्रकोप से बचाएं – राजस्थान में सीकर जिले के संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल ने बताया कि जिले में करीब एक माह से खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है। खेतों में फसलें दिखाई देने लगी हैं। वर्तमान मौसम को देखते हुए फसलों में फड़का कीट के प्रकोप की पूरी संभावना है। फसलों को फड़का कीट से बचाने के लिए कृषि, यांत्रिक, जैविक, रासायनिक उपाय अपनाए जाने चाहिए।
उन्होंने बताया कि यह कीट सर्वाहारी कीट की श्रेणी में आता है। फड़का के लार्वा फसल की पत्तियां, फूल, मक्का के दाने को नष्ट कर नुकसान पहुंचाते हैं। फड़का के लार्वा पत्तियों को किनारे से खाना शुरू करते हैं। जबकि वयस्क कीट फसल को सीधा नुकसान पहुंचाते हैं। शिशु अवस्था में ही इस कीट पर नियंत्रण करना कारगर साबित होता है। खेतों के किनारे कचरा या पुराने टायर जलाकर फड़का कीट के प्रकोप को कम किया जा सकता है। कीट पर नियंत्रण के लिए प्रकाश प्रपंच का प्रयोग भी कारगर है।
जब कीट का प्रकोप आर्थिक स्तर से अधिक हो जाए तो इसे नियंत्रित करने के लिए क्विनलफॉस 1.5% चूर्ण 25.0 किग्रा/हेक्टेयर, क्विनलफॉस 25% ईसी 1.0 लीटर/हेक्टेयर या मैलाथियान 5% चूर्ण 25.0 किग्रा/हेक्टेयर का खड़ी फसल पर सुबह या शाम को छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: