राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र को बढ़ावा, 20.55 करोड़ की लागत से बनेगा बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर

07 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ में जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र को बढ़ावा, 20.55 करोड़ की लागत से बनेगा बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी) के क्षेत्र में एक नई और ऐतिहासिक पहल की जा रही है। रायपुर में अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है, जो राज्य में जैव संसाधनों के दोहन, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन और युवाओं को रोजगार व नवाचार के अवसर देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

इस परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (रायपुर) परिसर में यह इंक्युबेशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार, राज्य शासन एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के बीच त्रिपक्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। परियोजना की क्रियान्वयन एजेंसी छत्तीसगढ़ जैव प्रौद्योगिकी प्रोत्साहन सोसायटी है, जो कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन कार्यरत है।

Advertisement
Advertisement

सेंटर की सुविधाएं और लक्ष्य

बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर में कुल 23 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं होंगी, जिनमें BSL-4 (बायोसेफ्टी लेवल-4) की जैव सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा, दो सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन एवं एनालिटिकल टेस्टिंग लैब्स भी स्थापित की जा रही हैं। यह केंद्र जैव प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार, अनुसंधान एवं स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। यहां युवाओं और उद्यमियों को प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग, बुनियादी ढांचा और ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा। 

सेंटर में 17 सूक्ष्म और लघु उद्योगों तथा 6 वृहद उद्योगों के संचालन की व्यवस्था की जाएगी। कुल 23 स्टार्टअप कंपनियों को तीन वर्षों तक सेंटर में कार्य करने की सुविधा दी जाएगी। विशेष रूप से कृषि और फार्मा बायोटेक स्टार्टअप्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisement8
Advertisement

मुख्यमंत्री के निर्देश पर 20.55 करोड़ रुपये की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है, जिससे निर्माण और फर्निशिंग कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जा सके।

Advertisement8
Advertisement

क्या होगा लाभ?

1. जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व।
2. युवाओं को मिलेगा रोजगार और स्टार्टअप शुरू करने का अवसर।
3. शोध और उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित होगा।
4. राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा।
5. यह परियोजना विज्ञान, तकनीक, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित होगी और राज्य को जैव प्रौद्योगिकी में अग्रणी बनाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement