State News (राज्य कृषि समाचार)

उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध गेहूँ की सुरक्षा हेतु निरीक्षण

Share

05 मई 2023, झाबुआउपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध गेहूँ की सुरक्षा हेतु निरीक्षण – वर्तमान में बारिश की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देश पर जिला स्तर से श्री संजय पाटिल प्र. जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग, जिला प्रबन्धक श्री बबन मोर्य मार्कफेड तथा श्री हेमन्त नीमा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा जिले में उपार्जन केन्द्रो पर उपलब्ध गेहूँ की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने हेतु उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण किया गया।

उपार्जन केन्द्र- आ.जा.से.सह. रायपुरिया 1 व 2 में कल बारिश के कारण गीले (भीगे)े हुए गेहूं को सुखाया जाकर बोरिया में भरवाकर सुरक्षित स्थान पर स्टेक जमा कर अधिकारियो की निगरानी में व्यवस्थित रखवाया गया। आ.जा.से.सह.सं. पेटलावद, विपणन सह.सं. पेटलावद, आ.जा.से.सह.सं. सारंगी, आ.जा.से.सह.सं. झकनावदा एवं आ.जा.से.सह.सं. बोलासा का निरीक्षण किया गया। सभी उपार्जन केन्द्रो पर गेहूँ सुरक्षित स्थान पर रखा गया है जहाँ पर गेहूँ बारिश के कारण भीगने की स्थिति नही पाई गई। भ्रमण के दौरान सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारी का निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थिति बारिश के कारण गेहूं गीला न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाकर समुचित व्यवस्था बनाए रखे तथा किसी भी स्थिति में नान एफएक्यू क्वालिटी का गेहूँ नहीं खरीदा जाए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements