समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 1 दिसम्बर से शुरू
03 दिसंबर 2025, अनूपपुर: समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 1 दिसम्बर से शुरू – किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 1 दिसम्बर से शुरू किया गया है। धान उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अनीता सोरते ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 34 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिले में 22 हजार 44 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है। इनका सत्यापन किया जा चुका है। धान उपार्जन के लिए तहसील अनूपपुर में 10 , तहसील जैतहरी में 7, तहसील कोतमा में 9, तहसील पुष्पराजगढ़ में 8 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि एफएक्यू धान के लिए 2 हजार 3 69 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। धान खरीदी के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में तौल कांटे एवं बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं। पंजीकृत किसान अपनी धान बेचने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से दिनांक और समय का निर्धारण करके स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग की सुविधा आरंभ हो गई है। धान का उपार्जन करने के लिए खरीदी केन्द्र आते समय किसान असुविधा से बचने के लिए अपने पंजीयन की रसीद, स्लॉट बुकिंग पावती, आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल अपने साथ रखें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


