राजगढ़ जिले में 83 पंजीयन केन्द्र निर्धारित
29 जनवरी 2025, राजगढ़: राजगढ़ जिले में 83 पंजीयन केन्द्र निर्धारित – किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का पंजीयन कार्य 20 जनवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा। जिले में 83 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए है। जिन पर किसान पंजीयन कर सकते हैं। साथ ही गेहूं उपार्जन कार्य के समन्वय के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति अंतर्गत चाटूखेडा, सुस्तानी, ब्यावराकलां, कुलीखेडा, कुण्डीबेह, भोजपुर, ढाबलीकलां, भाटखेडा, डालूपुरा, बावडीखेडा, जीरापुर, माचलपुर, रामगढ, पीपल्याकुल्मी, धतरावदा, लखोनी, कोडक्या, भानपुरा, झाडला, कोटरा, बेरसिया, ढाबला, उमरी, चैनपुराकलां, गीलाखेडी, निपानिया चेतन, भैंसाना, बिजोरी, जामोनियागोप चौहान, कोटरीकलां, माना, इकलेरा तलेन, परसूखेडी, तलेन, उदनखेडी चिडल्यानिया, नाहली, आसारेटा पंवार, पाडल्याआंजना, कासोरकलां, भिलवाडिया, पडोनिया, खजूरिया, ढकोरा, चाठा, जामी, पीपलबेह, करेडी, खांडियापुरा, सिन्दुरिया ढकोरा, कालीपीठ, फूलखेडी, लखनवास, गंगाहोनी, बिसोनिया, बैलास, मउ, सिलपटी, भवांस, कानेड, नापानेरा, अमरगढ, सण्डावता, पाडल्यामाता, तलेनी सारंगपुर, पढाना, हराना, बालोडी, भैंसवामाता, पिपरियापाल, धनोरा, खजुरियाघाटा, बगवाज, नरसिंहगढ़, मलावार, टोडी, विपणन सहकारी समिति में संवासड़ा, सारंगपुर, नरसिंहगढ़, जीरापुर, छापीहेड़ा, पचोर, कुरावर पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।
जिला स्तरीय कमेटी का गठित – रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु किसान पंजीयन/गेहूं उपार्जन कार्य के समन्वय के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा होंगे। समिति में जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव, अपर कलेक्टर, जिला लीड बैंक अधिकारी, नापतौल निरीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक वेयर हाउस, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाई कार्पो. लिमि., अधीक्षक भू-अभिलेख, सदस्य रहेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: