किसान आवेदकों की समस्याओं का हुआ निराकरण
30 जनवरी 2025, विदिशा: किसान आवेदकों की समस्याओं का हुआ निराकरण – मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान तहत विदिशा जिले में आयोजित हुए जनकल्याण शिविरों के माध्यम से विभिन्न हितग्राहियों को लाभ मिला है। उन्हीं में से एक है जनपद पंचायत लटेरी की ग्राम पंचायत तितरबर्री के ग्राम दौरला की किसान श्रीमती रेखा व्यास, जिन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना माइक्रो इरिगेशन में स्प्रिंकलर सेट करने के लिए आवेदन किया था। ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से लेते हुए आवेदन का निराकरण कराया जाकर कृषक श्रीमती रेखा व्यास को लाभान्वित किया गया है।
इसी प्रकार ग्यारसपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत इंदरवास के किसान श्री रघुवीर सिंह ने भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना माइक्रो इरीगेशन में स्प्रिंकलर के लिए आवेदन दिया था। जिसका ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में निराकरण कराया गया है।
इसके अलावा जनपद पंचायत ग्यारसपुर की ग्राम पंचायत अंडिया कला की किसान श्रीमती वंदना चौकसे ने भी सिंचाई के लिए पानी की कमी को दृष्टिगत रखते हुए सूक्ष्म सिंचाई उपकरण स्प्रिंकलर सिस्टम के लिए इसी योजना में माइक्रो इरिगेशन के लिए यहां-वहां भटकने के बाद मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान तहत ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर में उनकी समस्या का निराकरण करते हुए आवेदन पर कार्यवाही की गई और उन्हें योजना से लाभान्वित किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: