समस्या- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचलित योजनाओं से क्या अलग है। इसका प्रीमियम कहां जमा होगा।
– श्रीमती अलका पुरोहित
सोहागपुर जिला- होशंगाबाद
समाधान- – यह नई योजना है जिसमें पिछली योजनाओं की खामियों को दूर किया गया है। और उनकी विशेषताओं को रखते हुए किसानों की आवश्यकतानुसार नये बिन्दु जोड़े गये हैं।
– किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम दर को बहुत कम किया गया है। किसानों को अब बीमा की पूर्ण राशि मिलेगी।
– यह योजना मध्यप्रदेश में जून 2016 से आरंभ हो जायेगी। इसमें रबी फसलों के लिये 1.5 प्रतिशत, खरीफ के लिए 2.0 प्रतिशत बागवानी फसलों के लिये 5 प्रतिशत लगेगा। योजना में समकीय होने के लिये आपको इसके लिये आवेदन देना होगा।
– आप अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि या उद्यानिकी विभाग के संपर्क में रहे।