राज्य कृषि समाचार (State News)

निजी संस्थाएं कृषि उत्पादन बढ़ाने आगे आईं

8 मई 2023, छिंदवाड़ा निजी संस्थाएं कृषि उत्पादन बढ़ाने आगे आईं – रीजनरेटिव  प्रोडक्शन लैंडस्केप कोलैबोरेटिव  द्वारा  बैठक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की उपस्थिति में आयोजित की गई । संस्था के सचिव श्री मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग, लाउड्स फाउंडेशन, आईडीएचडब्ल्यूडब्ल्यूएफ मिलकर जिले के पांढुर्ना, सौसंर, मोहखेड़ विकासखंडों में किसान हित कार्यों में सहभागी होंगे। वर्तमान में जिले में सृजन, ग्रीन फाउंडेशन हकदर्शक जैसी निजी संस्थाएं काम कर रही हैं। इन्होंने भी अपने काम की जानकारी दी।

बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह, उपसंचालक पशु पालन श्री जी.एस. पक्षवार, कृषि महाविद्यालय चंदनगांव के डीन डॉ. बी.के.पराडक़र, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुरेंद्र पन्नासे, वैज्ञानिक डॉ. ध्रुव श्रीवास्तव, उद्यानिकी विभाग के श्री एम.एल.उइके,  कृषि अभियांत्रिकी श्री समीर पटेल, तीनों जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आरपीएलसी भोपाल के श्री अभिनव सेन, आईडीएच दिल्ली से श्रीमती प्रतिक्षा, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के श्री निशांत शिक्केवार, पीओ नरेगा श्री संजय डेहरिया सहित निजी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। आरपीएलसी के श्री अमोल गावंडे ने सभी संस्थाओं के मध्य समन्वय स्थापित कर बैठक आयोजित की।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement