मध्यप्रदेश के 5 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना
26 जून 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 5 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; भोपाल, नर्मदापुरम ,ग्वालियर , रीवा, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर ; इंदौर,उज्जैन , जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े -( मि मी में ) – उदयगढ़ 132.2, नीमच 96.0, पलेरा 90.0, आʼा 89.0, बदनावर 82.2, मोहनगढ़ 80.0, टिमरनी 78.8, राजपुर 74.0, भाभरा 67.0, सतना 63.4,बाग 60.0, सांवेर 58.2, करांजिया 54.3, कोतमा 53.0, रहटी 53.0, मझौली 53.0, देवास 52.0, धार 52.0, सौसर 52.0, जयसिंह नगर 50.0, चाचरिया पाटी 49.0, अमरपाटन 49.0, कट्ठीवाड़ा 48.0, पचोर 46.2, खजुराहो-एयर पोर्ट 45.4, कुं डम 44.6, शाहपुरा-जबलपुर 42.1, जयतपुर 42.0, नालछा 40.6, अमरवाड़ा 40.2, उमरेठ 40.2, सोंडवा 40.0, सैलाना 40.0,
खरगौन 38.6, रामनगर 38.2, चौराई 37.2, गोहपारु 36.0, मोहखेड़ 35.0, राजनगर 34.8, भोपाल 34.6, अनूपपुर 34.2, ति रोड़ी 34.2, ठीकरी 33.0, वेंकट नगर 32.9, कोलार 32.6,बेनीबारी 32.2, बलदेवगढ़ 31.0, बिछु आ 30.4, लखनादौन 30.4, रीवा-शहर 29.8, हातोद 29.1, उज्जैन 28.6, पुष्प राजगढ़ 28.4, अमरकंटक 28.0, भगवानपुरा 28.0, श्योपुर 27.0,मानपुर 26.5, अजयगढ़ 25.2, बरेली 25.2, मझगांव 25.2, नागौद 25.1, गंधवानी 25.0, मुरैना 25.0, पिपलोदा 25.0, बरघाट 24.2, चांद 24.0, महेश्वर 24.0, भावगढ़ 24.0, झार्डा
24.0, ताल 23.0, रावटी 23.0, घाटीगांव 22.2, सेंधवा 22.0, वरला 22.0, लवकुशनगर 22.0, ति रला 22.0, छपारा 22.0, चन्नौड़ी 22.0,लिधौरा 22.0, बिजावर 21.0 और बड़नगर में 20 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। अलीराजपुर.में अति भारी वर्षा और टीकमगढ़, नीमच, सीहोर, धार, हरदा, बड़वानी जिले में भारी वर्षा हुई।
मौसमी परिस्थितियां – एक कम दबाव का क्षेत्र ऊपरी हवा के चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी के उत्तर -पश्चिमी क्षेत्र और ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर सक्रिय है। एक ट्रफ उत्तर -पूर्वी अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र , ओडिशा ,पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर -पूर्वी मध्य प्रदेश पर मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है ।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अलीराजपुर, झाबुआ, धार, मंडला और बालाघाट जिले में कहीं -कहीं अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में झंझावात के साथ वज्रपात और झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी , जबकि जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना , दमोह ,सागर , विदिशा , रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन ,देवास और मंदसौर जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। झोंकेदार हवाएं एवं झंझावात के साथ वज्रपात संभावित है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: