राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में पीएमवाणी वाईफाई नेटवर्क इन्‍टरफेस योजना प्रारम्भ

जिले की राशन दुकानों से मिलेगा इन्‍टरनेट डेटा

20 अक्टूबर 2022, नीमच मध्य प्रदेश में पीएमवाणी वाईफाई नेटवर्क इन्‍टरफेस योजना प्रारम्भ – प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल उचित मूल्य दुकानों पर नेट कनेक्टिविटी एवं वाई-फाई की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पीएमवाणी की कार्यशाला का आयोजन गत दिवस जिला पंचायत में सम्पन्न हुआ। जिसमे डाटा एयर कंपनी के पीएम वाणी कार्यक्रम के डायरेक्टर श्री लोकेन्द्रसिंह राठौर कम्पनी के म.प्र.प्रभारी श्री रविन्द्र पाटीदार एवं मनीष पाटीदार ने योजना के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी जावदश्री जितेन्‍द्र नागरखाद्य निरिक्षक एवं जिले के सभी सेल्समेन उपस्थित थे।

अब सरकारी राशन की दुकानों पर अब अनाज, आटा,दाल के साथ इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। कंपनी के एमडी श्री लोकेन्द्रसिंह सिसोदिया ने बताया, कि‍ भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की पीएम वाणी योजनान्‍तर्गत नीमच जिले में अब पब्लिक डाटा ऑफिस खोले जायेगे। इससे राशन डीलर डाटा एयर इंदौर कार्यालय से संपर्क कर PDO बनाकर ग्राहकों को सस्ते दर पर इंटरनेट डाटा बेच पाएंगे। इस हेतु लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी और ना ही कोई टेक्स(ऐजीआर)देना पड़ेगा। केवल अपनी दुकान पर इंटरनेट कनेक्शन लेना है, जो किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनी से प्राप्त कर सकता है, जो न्यूनतम 300 एमबीपीएस का हो।   केंद्र सरकार की योजना के तहत पब्लिक डाटा ऑफिस से लोगों को डाटा मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: दिवाली से पहले 8 करोड़ सत्यापित किसानो को मिली पीएम किसान की बारहवीं किश्त

Advertisements
Advertisement5
Advertisement