राज्य कृषि समाचार (State News)

PM मोदी ने MP के कपास किसानों को दी बड़ी सौगात, धार में पीएम मित्र पार्क का किया शिलान्यास

18 सितम्बर 2025, भोपाल: PM मोदी ने MP के कपास किसानों को दी बड़ी सौगात, धार में पीएम मित्र पार्क का किया शिलान्यास – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोल गांव में देश के पहले ‘प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क’ का शिलान्यास किया। यह पार्क लगभग 2,158 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे कपास उत्पादकों को सीधे लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने इस अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियानों की भी शुरुआत की। 

अपने 75वें जन्मदिन पर धार में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने लोगों की शुभकामनाएं स्वीकार कीं। इस पार्क के निर्माण से क्षेत्र में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और उत्पादन लागत में कमी के साथ निर्यात क्षमता में भी वृद्धि होगी।

पीएम मित्रा पार्क की प्रमुख सुविधाएं

पीएम मित्रा पार्क में 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 एमवीए का सोलर पावर प्लांट, पानी-बिजली की सतत आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स तैयार की जा रही हैं। इसके साथ ही श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवासीय और सामाजिक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी, जिससे यह एक आदर्श औद्योगिक नगर के रूप में विकसित होगा। इस पार्क पर अब तक देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों ने ₹23,146 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं। इसके तहत 91 कंपनियों को 1,300 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है।

पीएम मित्रा पार्क का ‘5F’ मॉडल और धार का चयन

पीएम मित्रा पार्क ‘5F’ दृष्टिकोण (Farm → Fibre → Factory → Fashion → Foreign) पर आधारित होगा, जो कच्चे कपास से लेकर तैयार वस्त्रों तक की पूरी सप्लाई चेन को एक स्थान पर विकसित करेगा। धार जिले के भैंसोल गांव का चयन इसकी भौगोलिक स्थिति, कच्चे माल की उपलब्धता, बेहतर औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और मुख्य बाजारों के नजदीक होने के कारण किया गया है। यह स्थान मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर जैसे प्रमुख बाजारों से सीधे जुड़ा है, जिससे वस्त्र व्यापार में गति आएगी।

Advertisement
Advertisement

अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ

पीएम मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा और महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, किशोरियों में एनीमिया व स्वस्थ जीवनशैली पर केंद्रित होगा। ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को पौधे भेंट किए गए, और मध्य प्रदेश में 10,162 महिलाओं को अपनी ‘मां की बगिया’ स्थापित करने की अनुमति दी गई।

Advertisement
Advertisement

 ‘आदि सेवा पर्व’ के माध्यम से जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री ने ‘सुमन सखी चैटबॉट’ लॉन्च किया और सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का वितरण किया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को राशि का अंतरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement