राज्य कृषि समाचार (State News)

खंडवा जिले की सरकारी नर्सरियों में पौधे उपलब्ध

12 जून 2024, खंडवा: खंडवा जिले की सरकारी नर्सरियों में पौधे उपलब्ध – खंडवा जिले में  प्री -मानसून का आगाज हो चुका है तथा 2-4 दिनों में मानसून भी आने वाला है। पर्यावरण को संचालित  करने के लिए पेड़ पौधों का रोपण किया जाना आवश्यक है।

खंडवा के  उपसंचालक (उद्यानिकी ) श्री अजय चौहान ने बताया कि जिले में 4 शासकीय  नर्सरियां संचालित  है। खण्डवा विकासखण्ड में बोरगांव खुर्द, छैगांवमाखन विकासखण्ड में देशगांव , खालवा विकासखंड में रजूर एवं पंधाना विकासखंड में गांधवा में शासकीय दरों पर फलदार, शोभायमान, वानिकी, छायादार तथा फूलों के पौधे उपलब्ध  हैं । उन्होंने जिले के निवासियों कहा कि वे शासन द्वारा निर्धारित दरों पर पौधे प्राप्त कर सकते हैं ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements