खंडवा जिले की सरकारी नर्सरियों में पौधे उपलब्ध
12 जून 2024, खंडवा: खंडवा जिले की सरकारी नर्सरियों में पौधे उपलब्ध – खंडवा जिले में प्री -मानसून का आगाज हो चुका है तथा 2-4 दिनों में मानसून भी आने वाला है। पर्यावरण को संचालित करने के लिए पेड़ पौधों का रोपण किया जाना आवश्यक है।
खंडवा के उपसंचालक (उद्यानिकी ) श्री अजय चौहान ने बताया कि जिले में 4 शासकीय नर्सरियां संचालित है। खण्डवा विकासखण्ड में बोरगांव खुर्द, छैगांवमाखन विकासखण्ड में देशगांव , खालवा विकासखंड में रजूर एवं पंधाना विकासखंड में गांधवा में शासकीय दरों पर फलदार, शोभायमान, वानिकी, छायादार तथा फूलों के पौधे उपलब्ध हैं । उन्होंने जिले के निवासियों कहा कि वे शासन द्वारा निर्धारित दरों पर पौधे प्राप्त कर सकते हैं ।