राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर के किसानों के लिए वरदान साबित हुई मटर की फसल

06 जनवरी 2025, भोपाल: जबलपुर के किसानों के लिए वरदान साबित हुई मटर की फसल – यूं तो प्रदेश या फिर देश के कई किसान मटर का उत्पादन करते है लेकिन जबलपुर की यदि बात करें तो यहांके किसानों के लिए मटर की फसल किसी वरदान से कम नहीं रही है. दरअसल  जबलपुर जिले में ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत मटर की फसल का चयन किया गया था जो आज किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. जबलपुर के किसान अब मटर की खेती कर समृद्ध किसान बन चुके हैं. यहां के अधिकांश किसान सीमांत किसान होने के बावजूद मटर की खेती का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर रहे हैं. किसान बताते हैं कि मटर की खेती से जो लाभ हुआ, उससे उन्होंने खुद के कृषि उपकरण खरीद लिए हैं. मटर की फसल ने उनके जीवन को ही बदल कर रख दिया है.

‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत मटर की खेती करने वाले किसानों को न केवल प्रोत्साहन दिया जा रहा है बल्कि उनकी फसल को देश विदेश तक भी पहुंचाया जा रहा है. जबलपुर का मटर पूरी एशिया में प्रसिद्धि हासिल कर चुका है. आज जबलपुर जिले के मटर की मांग दुबई, मलेशिया, सिंगापुर जैसे देशों में हो रही है. ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत जबलपुर जिले में मटर की प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित की गई है जिसके जरिए छोटे और सीमांत किसान भी अपनी फसल को आसानी से बेच सकते हैं. मटर की खेती केवल सर्दियों के मौसम में होती है. ऐसे में साल भर तक मटर लोगों को उपलब्ध हो सके, इसके लिए मटर प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए मटर की प्रोसेसिंग कर उसे सुरक्षित रखा जाता है. इससे किसानों को बड़ा लाभ पहुंच रहा है. एक किसान रामलाल पटेल ने बताया कि मटर की खेती से उन्हें अच्छा लाभ हुआ है और आगे भी वे फायदे की उम्मीद जता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

जबलपुर जिले में मटर की फसल को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. आज सरकार के प्रयासों से जबलपुर जिले अकेले में ही 10 लाख क्विंटल से ज्यादा का मटर उत्पादन होता है. जबलपुर जिले में तकरीबन 80 हजार हेक्टेयर में मटर की खेती की जाती है जिससे हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं. किसानों से मटर की फसल को खरीदने के लिए जगह-जगह मटर मंडी स्थापित की गई है जहां किसान आसानी से अपनी फसल को बेच रहे हैं.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement