राज्य कृषि समाचार (State News)

धान खरीदी का भुगतान पांच दिन में होगा : मुख्यमंत्री

म.प्र. विधानसभा से

भोपाल। किसानों को धान का भुगतान न होने, खरीदी में गड़बड़ी और ओलावृष्टि का मुद्दा गत शुक्रवार को विधानसभा में उठा। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि पांच दिन में धान के पैसे का भुगतान किसानों को होगा। यदि न हो तो विधायक मुझे फोन करके बताएं। इसी तरह गेहूं खरीदी को लेकर नए केंद्र बनाए जा रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत हो तो भी मुझे बताएं। ओले गिरने की सूचना मिली है। अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दे दिए हैं। नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, वरिष्ठ विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य विधायकों ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ओले गिरने से रबी की फसलें खराब होने का मुद्दा उठाया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि धान का भुगतान भी अभी तक किसानों को नहीं हुआ है। खरीदी भी नहीं की जा रही है। खरीदी केंद्र भी ऐसे बना दिए हैं, जिससे किसानों को परेशानी होगी। इसका जवाब मुख्यमंत्री ने दिया। उन्होंने कहा कि ओले जहां गिरे हैं, वहां सर्वे कराने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement