राज्य कृषि समाचार (State News)

धान खरीदी अब होगी आसान, CG सरकार ने ‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप किया लॉन्च; किसानों को घर बैठे मिलेगा बिक्री टोकन

09 नवंबर 2025, भोपाल: धान खरीदी अब होगी आसान, CG सरकार ने ‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप किया लॉन्च; किसानों को घर बैठे मिलेगा बिक्री टोकन – छत्तीसगढ़ सरकार ने धान किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है। अब किसानों को धान बेचने और टोकन लेने के लिए मंडियों में लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार ने किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” ऐप लॉन्च किया है, जो एंड्रॉइड मोबाइल पर काम करता है। इस ऐप के जरिए किसान घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे धान बिक्री की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनेगी।

धान खरीदी की तारीखें और प्रक्रिया

खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025–26 के तहत छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 15 नवंबर से 31 जनवरी तक होगी। सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदेगी। धान का तय मूल्य 3,169 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और कृषक उन्नति योजना के तहत इनपुट सहायता शामिल है।

MSP में बढ़ोतरी

सरकार ने हाल ही में धान के MSP में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब सामान्य ग्रेड धान की कीमत 3,169 रुपये और ग्रेड-A धान का रेट 3,189 रुपये प्रति क्विंटल है। इससे किसानों को आर्थिक लाभ सीधे मिलेगा।

‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप से बिक्री प्रक्रिया आसान

नए मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपनी सुविधा के अनुसार दिन और तारीख चुनकर धान बिक्री का टोकन ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं। इससे धान उपार्जन केंद्रों में भीड़ या लंबी कतार में इंतजार करने की जरूरत नहीं रहेगी।

ऐप की मुख्य विशेषताएं

इस ऐप की खासियत है कि किसान हर दिन सुबह 8 बजे से टोकन जनरेट कर सकते हैं। औऱ छोटे किसानों को अधिकतम 2 टोकन और बड़े किसानों को 3 टोकन की जनरेट करने की अनुमति मिलेगी। साथ ही, आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी है, ताकि फर्जीवाड़ा या डुप्लीकेट टोकन न हो।

ई-केवाईसी से होगी  पारदर्शिता

धान बिक्री के लिए किसानों का पंजीकरण केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एग्रीस्टैक पोर्टल पर ई-केवाईसी के माध्यम से किया गया है। इससे किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी और धोखाधड़ी या डुप्लीकेट पंजीकरण की समस्या समाप्त होगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी।

ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल करने का तरीका 

-खाद्य विभाग की वेबसाइट से “टोकन तुहर हाथ” ऐप डाउनलोड करें।
– ऐप इंस्टॉल करके “रजिस्टर करें” पर क्लिक करें।
– किसान कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
– OTP प्राप्त कर पिन सेट करें और पंजीकरण पूरा करें।
– लॉगिन के बाद “टोकन के लिए आवेदन करें” पर जाएं और अपनी पसंद की तारीख चुनें।
– क्लिक करते ही धान बिक्री का टोकन जारी हो जाएगा।

तकनीक आधारित पारदर्शी प्रणाली

खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि “टोकन तुहर हाथ” ऐप न केवल किसानों को सुविधा देगा, बल्कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और समय की बचत भी सुनिश्चित करेगा। इस डिजिटल प्रणाली से किसान अपनी बिक्री प्रक्रिया पर पूरा नियंत्रण रख सकेंगे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture