जैविक खेती हर दृष्टि से उपयुक्त
11 दिसंबर 2025, (उमेश खोड़े, कृषक जगत, पांढुर्ना): जैविक खेती हर दृष्टि से उपयुक्त – आज के समय में किसान अधिक उपज की लालसा में जरूरत से ज्यादा रासायनिक खाद का प्रयोग करते हैं। जबकि जैविक खेती से किसान को जितना लाभ होता है, अन्य किसी रासायनिक खाद से संभव नही है। जैविक खेती से मिलने वाली फसल से शरीर को कोई नुकसान नहीं है, जबकि रासायनिक खेती करने से कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। जैविक खेती हर दृष्टि से सही है । यह कहना है ग्राम रायबासा के युवा किसान श्री रोशन पांसे का।
श्री पांसे ने बताया कि वे लगातार जैविक खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी फसल अच्छी होने के साथ ही लाभदायक भी साबित हो रही है। गत दिनों उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ खेत में गोबर से बनाए खाद को संतरे के पौधों में डाला और सभी किसानों को इसके माध्यम से जैविक खेती करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री दिलीप आठनेरे , श्री राधेश्याम घागरे, भाजीपानी के श्री श्याम दलवी, सहयोगी श्री प्रदीप पांसे व अन्य उपस्थित थे ।
श्री पांसे ने पांढुर्ना जिले के सभी किसानों को प्राकृतिक / जैविक खेती करने के आह्वान के साथ ही कहा कि किसान पशुपालन कर गोबर से जैविक खाद बनाए एवं गोमूत्र संग्रहित कर जीवामृत , दशपर्णी ,10 पत्ती काढ़ा ,लाल टॉनिक का खेती में प्रयोग कर इसे जहर मुक्त बनाया जा सकता है। इस तरह हम अपने साथ ही दूसरों के जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


